logo

नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को आब्रजन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नाग

नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को आब्रजन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास बांग्लादेशी और भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। वह भारतीय नागरिकता लेकर बोध गया में बौद्ध भिक्षु बन कर रहता था। गिरफ्तार विदेशी की पहचान बांग्लादेश निवासी श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। वह भारतीय पासपोर्ट से नेपाल के काठमांडू से साउथ कोरिया जाने के फिराक में था। उसके पास से भारतीय मुद्रा 3 हजार 6 सौ रुपए, नेपाली मुद्रा 200 रुपए व 4 लाख 90 हजार कोरियन मुद्रा बरामद किए गए है। काठमांडू से एनओसी लेने के लिए भेजा गया था
जब वह काठमांडू 15 सितंबर को गया तो उसे बताया गया कि पहले भारतीय आब्रजन विभाग से एनओसी लेनी होगी तब साउथ कोरिया जा सकता है। इसके बाद बॉर्डर पर स्थित आब्रजन विभाग में भारतीय पासपोर्ट पर एनओसी के लिए आया। जहां जांच में पता चला कि पहले से बांग्लादेश का भी पासपोर्ट इसके नाम है। मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें बंग्लादेश का पासपोर्ट मिला। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। विदेशी के पास भारत के सभी आईडी कार्ड...

जांच एजेंसी के कान खड़े हो गए है कि एक विदेशी नागरिक ने भारत के सभी आईडी कार्ड कैसे बना लिया। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी, आईबी, आब्रजन विभाग व स्थानीय प्रशासन गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व वो भारतीय पासपोर्ट से मलेशिया, ताईवान, वियतनाम, वर्मा घूम चुका है। डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि दो देशों के पासपोर्ट व आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित विदेशी करेंसी बरामद हुए है। उससे पूछताछ की जा रही है। कब से भारत में रह रहा है। उसका यहां रहने का उद्देश्य क्या है। इसकी जांच चल रही है।

0
0 views